
बालोद/गुरुर :- ग्राम पंचायत कनेरी में भारतमाता और पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा के साथ विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम कनेरी अपने आप में प्राचीन कंकालीन मंदिर,एवं पंचमुखी हनुमान के नाम से छत्तीसगढ़ और पूरे जिला के साथ आसपास गांवों में सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल के रूप में काफी मशहूर है। वर्तमान सरपंच दिनेश्वरी पन्ना सिन्हा ने गांव की विकास के साथ साथ दर्शनीय स्थल से लगे अमृत सरोवर तालाब के आसपास की जगहों की पूरी कायाकल्प ही बदल कर रख दिया है।भारतमाता और तालाब के अंदर बने भगवान लक्ष्मी विष्णु की प्रतिमा उस जगह की रौनकता में चारचाँद ला दी है। जिसके कारण कौतूहल का विषय बना हुआ है। साथ ही ओपन जिम का निर्माण बच्चों की मनोरंज के लिए झुला जैसे अन्य ऐसे कई विकास कार्यों का निर्माण कर गांवों की तस्वीर ही बदल दिया गया है। जनप्रतिनिधि के इस सराहनीय कार्य से गांवों वाले बहुत खुश नजर आ रहे है। लोकार्पण कार्यक्रम के इसी कड़ी में सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिक उत्सव एवं मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन भी एक ही साथ एक ही मंच पर किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राकेश यादव जनसेवक संजारी बालोद,अध्यक्षता के रूप में यशवंत जैन(पूर्व सदस्य बाल संरक्षण आयोग नई दिल्ली) विशेष अतिथि नंदकिशोर शर्मा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गुरुर, ईशाप्रकाश साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष गुरुर,कौशल साहू,गुरुर भाजपा मंडल अध्यक्ष,लेखक चतुर्वेदी अध्यक्ष जिला सरपंच संघ बालोद, जनार्दन सिन्हा अध्यक्ष मां कंकालीन मंदिर समिति कनेरी सरपंच दिनेश्वरी पन्ना सिन्हा सचिव कामता देवांगन एवं गांव के सभी गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।