बालोद : छत्तीसगढ़ राज्य के सरजमीं पर स्थित बालोद जिला के बहुचर्चित नगर में से एक डौंडीलोहारा नगर पंचायत जहां पर क्षेत्र की मौजूदा विधायक और पूर्व केबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया का निवास स्थान है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं में शामिल अनिला भेड़िया के निवास स्थान पर सियासी समीकरण अन्य जगहों के मुकाबले कुछ अलग ही देखने को मिलेगा। बहरहाल यह नगर महिला जनप्रतिनिधियों की सियानी में दिनों दिन विकास की नई नई इबारत लिख रही है और इस इबारत की चर्चा चारों ओर सुनाई दे रही है। दरअसल नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू के नेतृत्व में प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग सदस्य उपाध्यक्ष विद्या शर्मा सभापति अनीता साहू, ममता शर्मा, झुमुकलाल कोसमा, अशोक चनाप ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर नगर के विकास के लिए समर्पित भाव रखते हुए अथक परिश्रम और मेहनत किया है। फलस्वरूप विगत पांच वर्षों के दौरान डौंडीलोहारा में रहने वाले सभी नगर वासियों को लगभग 45 करोड रूपए तक के विकास कार्यों का स्विकृति प्राप्त हुआ है। निश्चित रूप से लोकेश्वरी गोपी साहू की नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा होनी चाहिए क्योंकि एक घरेलू महिला होने के नाते उन्होंने अपने नेतृत्व के दम पर नगर पंचायत डौंडीलोहारा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी को बखूबी तरीके से संम्हालते हुए जो विकास कार्य नगर पंचायत डौंडीलोहारा में काराये है वह काबिले तारीफ है।