मुकेश कश्यप
कुरूद.बैडमिंटन बॉयस क्लब कुरूद के तत्वावधान में 4 व 5 जनवरी को अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम कुरूद में 2 दिवसीय अन्तर्राज्यीय ओपन और वेटरन्स टूर्नामेंट काआयोजन कराया जा रहा है , जिसमे ओडिशा, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल , छत्तीसगढ़ व अन्य प्रदेशों के राष्ट्रीय व अंतरास्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग ले रहे है । टूर्नामेंट की तैयारी पूर्ण हो गयी है । कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर के करकमलों से 4 जनवरी को सम्पन्न होगा। पुरुस्कार वितरण 5 जनवरी को अध्यक्ष नप कुरूद तपन चन्द्राकर ,भानू चन्द्राकर व हितेंद्र केला के करकमलों से 6 जनवरी शाम 8 बजे सम्पन्न होगा।आयोजन की तैयारी में आयोजक जुटे हुए है।