कुरूद. कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में शुक्रवार को प्री प्राइमरी विभाग द्वारा फ्रूट एंड वेजिटेबल डे मनाया गया।इस दौरान शानदार कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को विभिन्न फलों और सब्जियों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में नन्हे-मुन्हें बच्चों ने फलों और सब्जियों का रूप धारण कर बारी-बारी से अपना परिचय दिया। कोई टमाटर ,कोई आलू ,कोई बैंगन तो कोई मिर्ची आदि बनकर सबका मन लुभाने लगे। वहीं केला , सेब,अमरूद और विभिन्न फलों के रूप धारण कर बच्चों ने वातावरण में प्रकृति की महक ला दी। सभी बच्चों को विभिन्न सब्जियों और फलों की जानकारी देते हुए उनके महत्व से रूबरू कराया गया। इसके उपरांत सभी बच्चों ने रैंप वॉक और मनभावन नृत्य करते हुए अपनी मीठी मुस्कान से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने सभी बच्चों को इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए सब्जियों और फलों की विशेषताओं का वर्णन किया । उन्होंने बताया कि हमारे अच्छे स्वास्थय और सुंदर जिंदगी में हरी सब्जियों और ताजे फलों में काफी महत्व होता है। आप सभी को इसे जीवन में अपनाते हुए इसका भरपूर उपयोग करना सीखना होगा।
इस दौरान प्री प्राइमरी विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थीगण उपस्थित थे।