नगर निगम महापौर विजय देवांगन ने कार्यालयीन आखिरी दिवस दिन शुक्रवार चूंकि कार्यकाल दिनांक 05.01.2025 तक का है लेकिन कार्यालयीन दिवस आज तक होने के कारण अपने पार्षद साथियों के साथ आयुक्त श्रीमती प्रीया गोयल जी के साथ सौजन्य भेंट करते हुए उन्हें 05 साल के कार्यकाल के लिये समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करने के लिये धन्यवाद / आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इसके लिये शहर के समस्त गणमान्य नागरिकों जिन्होनें 05 साल मेरे एवं मेरे साथियों के ऊपर भरोषा करते हुए नगर निगम के सत्ता को सौंपी थी उनके आशिर्वाद एवं सहयोग से 05 वर्ष का कार्यकाल निर्विद्ध संपन्न हुआ उसके लिये समस्त नागरिकों का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी के साथ पक्ष एवं विपक्ष के सभी पार्षदों को भी महापौर विजय देवांगन जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। और विशेष रूप से पार्टी के वरिष्टजनों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया, एवं 05 साल के पूरे कार्यकाल में हर गतिविधियों तथा सभी योजनाओं की जानकारी एवं योजनाओ के प्रचार-प्रसार करने के लिये मिडिया का जो सहयोग प्राप्त हुआ उसके लिये इलेक्ट्रानिक मिडिया एवं प्रिंट मिडिया के साथियों को धन्यवाद दिया तथा उनके प्रति आभार व्यक्त किया।