बलरामपुर = रामानुजगंज जिले के ब्लॉक मुख्यालय कुसमी क्षेत्र के वाहन मालिकों ने परिवहन के भुगतान को लेकर जीएन कंट्रक्शन माइंस प्रबंधक सामरी बॉक्साइट को अपना ज्ञापन सौंपा तथा परिवहन भुगतान की तत्काल मांग की है यदि समय पर भुगतान न होने की स्थिति में वाहन मालिक कमलेश यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।
जिले के कुसमी सामरी पाठ में हिंडाल्को का बॉक्साइट खनन काकार्य होता है तथा सामरी पाठ से बॉक्साइट ट्रक परिवहन के माध्यम से झारखंड राज्य के मेराल तथा उत्तर प्रदेश राज्य के रेणुकूट भेजा जाता है। चुंकी वाहन मालिकों के सभी ट्रक फाइनेंस पर किस्तों में है जिससे वाहन मालिकों को समय पर गाड़ियों का किस्त भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा वाहन मालिकों के द्वारा समय पर भुगतान नहीं करने पर कई गाड़ियां फाइनेंसरों के द्वारा खींच ली गई है। उक्त सारे मामले की गंभीरता को देखते हुए वाहन मालिकों ने समय पर भुगतान करने की मांग की है। वाहन मालिकों को समय पर भुगतान न होने पर उनके वाहन खींचे जाने की स्थिति में है वाहन मालिकों ने जीएन कंस्ट्रक्शन माइन्स कंपनी को ज्ञापन देकर प्रत्येक माह के 5 तारीख तक भुगतान करने की मांग की है तथा समय पर भुगतान न होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी है। अब देखने वाली बात यह है कि वाहन मालिकों की इस मांग का अंजाम क्या होता है।