मुकेश कश्यप
कुरूद. बुधवार को सुबह शुभ मुहूर्त में श्री अमृतेश्वर महादेव मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा विधिवत सम्पन्न हुआ। विगत 16 दिसंबर से भारद्वाज मंदिर ट्रस्ट कुरूद के तत्त्वाधान में विनायक सिटी कुरूद में जारी इस पावन पुण्य कार्यक्रम में आज बड़ी संख्या में उमड़े भक्तों के बीच यह कार्यक्रम हुआ। पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के मार्गदर्शन में हो रहे इस कार्यक्रम में प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा के साथ इसका शुभारंभ हुआ था और 17 दिसंबर को मंडल दैवता स्थापना,अभिषेक 18 को अरणी मंथन ,नवग्रह हवन और जलाधिवास सहित 24 दिसंबर तक प्रतिदिन स्थापना से संबंधित कार्यक्रम आयोजित हुए।आज सुबह मंदिर में शिव जी, श्री गणेश जी, श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ यह पुण्य कार्यक्रम पूर्ण हुआ।इसके उपरांत आरती पूजन में आस्था भक्ति के साथ भक्त उमड़े।इसके पश्चात प्रभु की एक झलक पाने पूरी आस्था भक्ति के साथ भोले बाबा के दरबार में मत्था टेककर परिवार की खुशहाली और जनकल्याण की कामना की।इसके उपरांत प्रतिदिन की तरह भोजन प्रसादी ग्रहण करने सभी पहुंचे।आज शाम को प्रसिद्ध भजन गायिका तृप्ति शाक्या जी की सुमधुर प्रस्तुति होगी,जिसके लिए तैयारी जारी है।आज प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गणमान्य जन सहित आमजन और क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।