स्व डारन बाई तारम शासकीय महाविद्यालय गुरुर के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम धानापुरी में 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक संचालित हो रहा है। शिविर में स्वयं सेवक परियोजना कार्य के द्वारा ग्राम की गलियों, नालियों, सार्वजनिक स्थलों, स्कूल परिसर आदि की सफाई कर ग्राम के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे है। ग्राम में प्रभातफेरी एवं रैली निकालकर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। पीटी व्यायाम,के माध्यम स्वास्थ्य का संदेश दिया जा रहा है। बौद्धिक परिचर्चा में सायबर सेल बालोद से श्री रूम लाल चुरेंद्र, यातायात प्रभारी श्री चेतन लाल, तहसीलदार गुरुर श्री देवेंद्र कुमार नेताम, अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री बागड़े जी ने उपस्थित होकर अपने अपने विभाग की जानकारी ग्रामीणों और छात्र छात्राओं को प्रदान किए। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर मनोरंजन के साथ साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति को उजागर किया जा रहा है। नाटक के माध्यम से नशामुक्ति, शिक्षा का महत्व, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, अंधविश्वास, मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती प्रभा कोर्राम, उपसरपंच श्रीखोमन लाल सिन्हा, शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री मनिक राम सिन्हा, श्री उत्तरा सिन्हा, धनंजय कुमार समस्त पंचगण एवं समस्त ग्रामीणों तथा विद्यालयों के शिक्षकों का सहयोग मिल रहा है। शिविर कार्यक्रम अधिकारी प्रो रोहित सोरी, मोहन साहू, सुमन साहू के निर्देशन तथा प्राचार्य के एल रावटे के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है।