मुकेश कश्यप
कुरूद. दीपावली पर्व के उत्साह के बीच नगर में अजय एजुकेशन एंड हेल्थ फाउंडेशन द्वारा
अजय फाउंडेशन परिसर कुरूद में रविवार 3 नवंबर को भाईदूज के दिन शाम साढ़े 6 बजे से लॉफ्टर और म्यूजिकल नाईट का आयोजन होगा। जिसमें मुम्बई के कॉमेडी किंग सुनील पॉल एवं कपिल शर्मा फेम् के कलाकार विमल मेहता द्वारा हंसी मजाक से भरपूर कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। इसकी तैयारी में आयोजक जुटे हुए है। इस कार्यक्रम को लेकर नगर और क्षेत्रवासियों में विशेष उत्साह नजर आ रहा है और सभी को इसका बेसब्री से इंतजार है।