कुरूद. मनभावन रंगोली ,जगमगाते दिए और फूटते फटाखो की गूंज के बीच धूमधाम से कुरूद नगर में दीपावली का पर्व मनाया गया। रोशनी के इस महाउत्सव की तिथि को लेकर हो रहे असमंजस के बीच कुछ लोगों ने गुरुवार को तो कुछ शुक्रवार को यह त्यौहार मनाने लगे। इस बीच कुरूद बाजार एक बार फिर से शुक्रवार को गुलजार रहा ।जहां नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने विभिन्न वस्तुओं की जमकर खरीददारी की। मिट्टी के दिए , कलश,नांदी , बताशा ,मिठाई सहित पूजन सामग्री की अच्छी खासी बिक्री हुई। वहीं मैरिज ग्राउंड में लगे फटाखा बाजार में भी रंग बिरंगे आतिशबाजी से भरपूर फटाखों को लेने लोगों में उत्साह बना रहा।
इसी तरह नगर के गौरा चौरा में शुक्रवार रात्रि बहुत ही धूमधाम के साथ भोलेबाबा और माता गौरी की बारात निकाली गई और उनकी स्थापना की गई।दिन में पारंपरिक गड़वा बाजा के साथ माटी लाने और पर्व से जुड़े रस्मों को पूरा करने के लिए भक्तगण जुटे रहे और रात्रि में विधिवत रूप से इसकी स्थापना हुई।इसके उपरांत शनिवार को दोपहर में विसर्जन हुआ। इसी तरह शनिवार को गोवर्धन पूजा की धूम रही लोगों ने गौ माता की पूजा आराधना करके उन्हे खिचड़ी खिलाई।इसके उपरांत यादव भाइयों ने दोहा पारते हुए उत्सव का जश्न मनाया और गौ माता सहित पशुधनो को सोहाई बांधी।वार्ड नंबर आठ डबरापारा में विराजी धन की देवी श्री महालक्ष्मी जी की पूजा आराधना करने और उनके दर्शन करने आमजन पहुंचे और अपनी आस्था प्रकट की।
दीवाली के दिन बड़ी संख्या में लोगों ने विधिवत रूप से महालक्ष्मी की घरों में पूजा आराधना करके लोगों ने एक दूसरे को मिलकर प्रसाद बांटते हुए और फटाखे फोड़कर पर्व का जश्न मनाया। वहीं कुछ लोग आज इस शुक्रवार को इस पर्व को मनाने लगे।
इस तरह कहा जाए तो पांच दिवसीय पर्व में लोग पूरे उत्साह के साथ अपनी खुशियां बांट रहे है।आज रविवार को भाईदूज व मातर पर्व की उमंग के खुशियों के साथ इस सैलाब पर विराम लग जाएगा।