40 प्रतिशत ऑफ़लाइन टोकन के लिए किसानों को गुरूर जनपद पंचायत सदस्य संध्या अजेंद्र साहू ने दिया बधाई

बालोद : जैसा कि हमारे सुधी पाठकों को यह भली-भांति से पता है कि अंचल में खरा सोना (धान) पक कर तैयार हो गया है और मंडियों में खरा सोना के खरीददार अर्थात सरकार जौहरी के रूप में अपने चुनिंदा निगाहेंबानो के जरिए अंचल के मेहनतकश किसानों के द्वारा खुन पसीने से उपजाई हुई इस खरा सोना को खरीदने के लिए साक्षात तैयार और तत्पर मौजूद खड़ा हुआ है। इस बीच जाहिर सी बात है कि किसानों के मध्य अपनी मेहनत से उपजाई हुई इस खरा सोना को जल्दी बेचने के लिए मारा मारी मचना स्वाभाविक सी बात है। हालांकि किसानों के द्वारा उपजाई गई खरा सोना को खरीदने वाला जौहरी इस बात को भली-भांति से जानता व समझता है कि हर किसान को उनकी मेहनत का दाम जल्दी चाहिए लिहाजा सभी तरह से उनका प्रयास होता है कि किसानों को खरा सोना बिक्री करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो सके। बिते दिनों से अंचल के अनगिनत मेहनतकश किसान आये दिन खरा सोना खरीदने वाले जौहरीहयो के चक्कर कांट कांट कर परेशान हो चुके थे,लेकिन किसानों की इस समस्या को देखते हुए खरा सोना खरीदने वाले जौहरी ने अंचल के किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने हेतू नया फरमान जारी किया है। इस फरमान को लेकर गुरुर जनपद पंचायत की जनपद सदस्य व भाजपा नेत्री संध्या अजेंद्र साहू ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के खरा सोना को खरीदने वाले जौहरी को धन्यवाद ज्ञापित किया है साथ ही मेहनतकश सभी किसान भाईयों को उनके बेजोड़ मेहनत के लिए बधाई दिया है। बता दें कि अंचल के मेहनतकश किसान अब 40 प्रतिशत आनलाइन टोकन कांट सकते हैं। इससे किसानों को आये दिन खरीदी केन्द्रों पर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।