मुकेश कश्यप
कुरूद. शारदीय नवरात्रि के आगाज का चारों ओर उल्लास छाया हुआ है। कुरूद में इसकी तैयारी अपने अंतिम चरण पर है। नगर की आराध्या देवी मां चंडी ,जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी और शीतला मंदिर आदि में इस बार विशेष सजावट और साज श्रृंगार देखने को मिल रहा है। प्रथम दिवस शुभ मुहूर्त में यहां ज्योति कलश और आस्था रूपी मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किए जाएंगे। मंदिर में फूल डेकोरेशन ,आकर्षक लाईट सज्जा सहित मनभावन रूप देखने को मिल रहा है।वहीं मंदिर के बाहर पूजन सामग्री के दुकान लगाए गए है।सुबह शाम जस सेवा गीतों की अनुपम धारा की श्रृंखला प्रथम दिन से प्रारंभ हो जाएगी।इस बार बड़ी संख्या में भक्तों ने मनोकामना ज्योति के मंदिरों के पंजीयन कराया है।पूरे नौ दिनों तक भक्ति रस की अविरल धारा मन में सरलता और समरसता के भाव उत्पन्न करेंगे।