मुकेश कश्यप
कुरूद.भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ कुरूद के तत्वाधान मे डाँ आर एन मिश्र विकासखंड शिक्षा अधिकारी व पदेन सहायक जिला आयुक्त कुरूद के निर्देशन, मनीष साहू अध्यक्ष के मार्गदर्शन एवं डी के साहू जिला सचिव के नेतृत्व में महात्मा गांधी एवं लाल बहादूर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी एवं लाल बहादूर शास्त्री,बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के अनुयाई शामिल हुए। क्रिश्चियन धर्म से संदीप रामा, हिंदू धर्म से प्रीति कंवर, सिख धर्म से वीणा खत्री प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए।
मनीष साहू अध्यक्ष ने कहा कि स्काउटिंग का मुख्य उद्देश्य सेवा के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। अपने व्यक्तिगत जीवन के अनुभवों के साथ -साथ सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत सहारा के जीवन की घटनाओं का संसमरण करते हुए बच्चों को संस्कारवान बनने के लिए आह्वान किया। साथ ही गांधी जी के धमतरी आगमन के संसमरण का जिक्र करते हुए कंडेल सत्याग्रह के बारे में जानकारी प्रदान की।
डाँ आर एन मिश्र विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्काउटिंग में चारित्रिक निर्माण, कौशल गुणों के विकास के साथ शारीरिक एवं मानसिक गुणों का विकास किया जाता है। स्काउटिंग में जीवन कौशल, व्यवहारिक, सामाजिक, मानवता, समाज सेवा, देशभक्ति के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास आदि सिखाया जाता है। साथ ही नम्रता गांधी कलेक्टर धमतरी के द्वारा चलाये जा रहे महत्वाकांक्षी कार्यक्रम "जल जगार" की महत्ता के बारे में बच्चों को जानकारी दी।
ज्योति मगर ने अपने उद्बोधन में कहा की स्काउटिंग में बच्चों को सेवा के रूप में माता पिता एवं बड़ों की आज्ञा मानना, असहाय, दिन-दुखी व्यक्तियों की मदद करना, पेड़-पौधों की रक्षा करना, मितव्यई बनना सिखाया जाता है।
डी के साहू जिला सचिव ने स्काउटिंग एवं सर्वधर्म प्रार्थना के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि स्काउटिंग का सिद्धांत दूसरों की सहायता करना, ईश्वर के प्रति आस्था रखना, विश्वसनीय होना, विनम्र वफादार होना जैसे तमाम चरित्र के निर्माण की विशेषताओं को बल देते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति सजगता उत्पन्न करना है। स्काउटिंग का ध्येय समाज के लिए सु-नागरिक तैयार करना है।
गोविंद मगर ने कहा कि स्काउटिंग की खूबसूरती यही है कि स्काउटिंग में सभी धर्म का सम्मान किया जाता है। आज विश्व में सर्वधर्म समावेश की आवश्यकता है। आज की है प्रार्थना सही मायने में विश्व को दिशा प्रदान करेंगी।
कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूद, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूद आदि विद्यालयों के स्काउट्स एवं गाइड्स शामिल हुए।
इस अवसर पर वनिता मगर जिला उपाध्यक्ष, मिथिलेश सिन्हा, अरुणा नेताम उपाध्यक्ष,श्रवन कुमार साहू, धनंजय ठाकुर आजीवन सदस्य प्रतिनिधि, गोविन्द मगर आजीवन सदस्य , टिकेश सिन्हा, खिलेश ध्रुव, के के सिंगसर्वे, टी एस साहू , शीला साहू सहित 60 से अधिक स्काउट्स एवं गाइड्स उपस्थित रहे।