बालोद: मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और समाजिक प्राणी होने के नाते धरती पर रहने वाले लगभग सभी जाति धर्म सम्प्रदाय और समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोगों को अपनी समाजिक गतिविधियों को संचालित करने हेतू विशेष कार्य स्थल की आवश्यकता होती है। आवश्यकता के लिहाज से लगभग लगभग सभी जाति धर्म सम्प्रदाय और समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोग अपनी अपनी समाजिक गतिविधियों को संचालित करने हेतू कार्य स्थल का निर्माण करते हैं। देश के भीतर कई तरह की जाति धर्म सम्प्रदाय और समुदाय से ताल्लुक रखनेवाले लोग निवास करते हैं। इनमें से कई जाति धर्म सम्प्रदाय और समुदाय से ताल्लुक रखने वाले कई तबका काफी सक्षम बतायें जाते है तो वंही कई तबका असहाय और गुरबती में शामिल तबका में गीने जाते हैं। समक्ष तबका में शामिल जाति धर्म सम्प्रदाय और समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोगों को लगभग सभी प्रकार से समक्ष होने के चलते उन्हें अपनी जरूरतों की पूर्ति हेतु किसी के पास गिड़गिड़ाना नहीं पड़ता किन्तु असहाय और गुरबती में शामिल तबका के लोगों को अपनी जरूरतों की पूर्ति हेतु काफी संघर्ष करना पड़ता है। ज्ञात हो कि देश की सरजमीं पर अनेक ऐसी जाति सामुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोग हैं जिन्हें मूलवासी माना गया है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरजमीं को गोंड़ आदीवासियों की सरजमीं कहा गया है। राज्य के भीतर मौजूद ज्यादातर हिस्सों में आदीवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले भिन्न-भिन्न जाति के लोग निवास करते हैं। आर्थिक रूप से पीछड़े होने के चलते समाजिक रूप से भी राज्य के भीतर निवास करने वाले ज्यादातर आदीवासी समुदाय से ताल्लुक रखने जातियां पिछड़ी हुई बताई जाती है। ऐसे में इन्हें अपनी समाजिक गतिविधियों को सफल तरीके से संचालित करने हेतू कई आवश्यकताओं की जरूरत होती है। आर्थिक रूप से पिछड़ने के चलते कई बार ज्यादातर आदीवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली जातियां अपनी समाजिक गतिविधियों को संचालित करने हेतू कार्य स्थल का निर्माण नहीं करा पाते हैं। ऐसे में उन्हें उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतू सहयोग की नितांत आवश्यकता होती है और यदि यह सहयोग उन्हें किसी माध्यम से उपलब्ध हो पाता है तो उनकी समाजिक गतिविधियों को संचालित करने हेतू कार्य स्थल का निर्माण संभव हो पाता है। कुछ इसी तरह के निर्माण कार्य को लेकर इन दिनों डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र की हदृय स्थल नगर पंचायत डौंडीलोहारा के अंदर चर्चा का बाजार गर्म है। दरअसल स्थानिय विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया के निधी से नगर पंचायत डौंडीलोहारा में कवंर समाज हेतू भवन निर्माण कार्य शुभारंभ हो गया है। इस निर्माण कार्य की सफल शुरूआत हेतू नगर पंचायत डौंडीलोहारा की अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू भवन निर्माण कार्य स्थल पर जनप्रतिनिधि प्रेसिडेंट विद्या शर्मा सभापति अनीता साहू, ममता शर्मा,झूमूक लाल कोसमा, अशोक चनाप और कवंर समाज के अध्यक्ष सुमन कवंर उपस्थित रहे। कवंर समाज से ताल्लुक रखने वाले अंचल के भीतर मौजूद समाजिक लोग विगत कई वर्षों से लगातार समाजिक गतिविधियों को संचालित करने हेतू समाजिक भवन का मांग कर रहे थे। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू के नेतृत्व में कवंर समाज का यह मांग जल्द पूरा होने की दिशा में अग्रसर है। वंही मांग पूरा होने के चलते कवंर समाज से ताल्लुक रखने वाले लोगों में काफी खुशी का माहौल व्याप्त है।