मुकेश कश्यप
महासमुंद: छतीसगढ कहार भोई समाज की कुलदेवी जगतजननी मां कन्हाई परमेश्वरी मंदिर महासमुंद में आज शुभ मुहूर्त में समाजजनों की उपस्थिति में विधिवत ज्योति कलश की स्थापना की गई।इसके साथ ही शक्ति की आराधना का नौ दिवसीय पर्व प्रारंभ हो गया।आज से प्रतिदिन जससेवा की सुमधुर धारा मंदिर में गूंजेगी।नवरात्रि के अवसर मंदिर को पूरी भव्यता के साथ सजाया गया है।आकर्षक लाईट डेकोरेशन मन को भा रहा है।