मुकेश कश्यप
कुरूद. शक्ति की उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन आज जससेवा गीतों की सुमधर ध्वनि के साथ शुभ मुहूर्त में दुर्गोत्सव समितियों द्वारा नगर में विभिन्न स्थानों पर विराजित की गई।
गुरुवार को कुरूद नगर में सुबह से ही माता के आगमन को लेकर हर वर्ग में उत्साह था और आस्था चरम पर रही। इस बार एक से बढ़कर एक भव्य और मनभावन पंडालो में जगतजननी माता की स्थापना हुई है।महानगरों की तर्ज पर बनाए गए इन पंडालों में की साज-सज्जा मन को भा रही है।
परंपरानुसार नगर के संजय नगर ,सरोजनी चौक ,पुराना बाजार ,थाना चौक ,गांधी चौक,नया बाजार,पुरानी मंडी ,बजरंग चौक,इंदिरा नगर,कारगिल चौक नया तालाब,शंकर नगर ,धोबनी पारा और सूर्य नमस्कार चौक आदि स्थानों पर माता रानी को विराजित किया गया है।वहीं आकर्षक लाइट डेकोरेशन भी काफी आकर्षित कर रहा है।आज आदिशक्ति के आगमन के साथ जस सेवा गीतों की अनुपम धारा से शांति और समरसता का वातावरण छा गया है।