मुकेश कश्यप
रायपुर. छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज की कुलदेवी जगतजननी माता कन्हाई परमेश्वरी के पावन धाम रायपुरा मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के अवसर पर आज प्रथम दिन आस्था के ज्योत प्रज्वलित की गई।
मंदिर समिति से मिली जानकारी अनुसार गुरूवार को शारदीय नवरात्र के पावन पुण्य अवसर पर रायपुरा स्थित माता कन्हाई परमेश्वरी मंदिर में ज्योति प्रज्वलित की गई। मंदिर प्रभारी पोषण भोई के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उपस्थित समाजजनों ने इसमें शामिल होकर पुण्य के भागी बने।
समाज के प्रचार प्रसारक मुकेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर की परंपरा के तहत हर साल एकम के दिन समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा माता के दरबार में विधिवत पूजा अर्चना कर मनोकामना ज्योति कलश जलाई गई। इसके उपरांत अब पंचमी के दिन भव्य सोलह श्रृंगार और अष्टमी के दिन हवन पूजन और भंडारा का आयोजन किया जाएगा है। वहीं पूरे नौ दिनों तक पारंपरिक सेवा बाजा के साथ माता की आराधना की जाएगी।इस बार भी बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में कुलदेवी के दरबार में विधिवत पूजा अर्चना कर समाज के विकास और जनकल्याण की अर्जी लगाई गई।
विगत दिवसों से शारदीय नवरात्रि की तैयारी में महासभा अध्यक्ष भुवन लाल अवसरिया ,उपाध्यक्ष श्रीमति पदमा कहार ,सचिव पुष्कर कहार ,कोषाध्यक्ष गणेश गोहिल, पूर्व महासभा अध्यक्ष कुंदन औसर,मंदिर प्रभारी पोषण भोई,काजल कहार,आशीष घेवरिया ,सोमा भोई ,गोविंद गौतम ,धनंजय गौतम ,कमलेश कहार ,मनोहर भोई,राजेंद्र औसर ,हेमंत कोसरिया,संजय बनवासी ,महेंद्र औसर ,मनीष बोयर ,चंद्रहास भोई ,विक्रम कहार, ओमप्रकाश, मनीष अवसरिया, नंदकिशोर गौतम, यशवंत यमराज, तुलसी गौतम, सुरेश सोनवानी, मिथलेश बोयर, संतोष कहार,रूपेश भार्गव, लक्ष्मी कहार, श्रवण भोई, दिनेश कहार, मुकेश अवसरिया, अमित अवसरिया, केतन भोई,अजय कश्यप,मुकेश कश्यप सहित समस्त मंदिर सदस्य और सामाजिक बंधु आदि इस बार के शारदीय नवरात्रि को भव्य रूप बनाने की तैयारी में लगे रहे।