मुकेश कश्यप
कुरूद. मंगलवार को धनतेरस के अवसर पर कुरूद बाजार में भीड़ उमड़ी। सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न वस्तुओं को खरीदने के लिए ग्राहक उमड़ पड़े।पूजन सामग्री सहित मिट्टी के दिए आदि की जमकर खरीदारी हुई। दीपावली को लेकर कुरूद बाजार में धीरे-धीरे रौनकता बढ़ने लगी।मैरिज ग्राउंड शंकर नगर में फटाखा बाजार में भी आमजन खरीददारी के लिए उमड़े। जहां एक से बढ़कर एक डिजाइन के फटाखे लोगों का ध्यान खींच रहें है।बड़ी संख्या में फटाखा व्यापारी संघ द्वारा यहां दुकान संचालित है।
धनतेरस के दिन बाजार गुलजार रहा।मोबाइल , मिठाई , इलेक्ट्रानिक सहित विभिन्न दुकानों को मनभावन गेट से सजाकर ग्राहकों की भीड़ रही। वहीं नया बाजार में पूजन सामग्री से जुड़ी वस्तुओ की भंडार ।सजावट के विभिन्न आकर्षण नजर आ रहे है।इसी तरह अन्य वस्तुओ की खरीददारी भी लोग करने लगे।अब बुधवार और गुरुवार को भी दिवाली की खरीददारी भी अच्छी होने की सम्भावना है।मंगलवार को सुबह से ही बाजार में चहल पहल और रौनकता का वातावरण रहा।
शाम होते ही विभिन्न प्रतिष्ठानों और घरों में झालर लाईट वातावरण में खुशियां की झलक उत्पन्न कर पर्व की रौनकता में चार चांद लगा रही है।इसी तरह सुआ गीतों की महक से नगर में मनभावन वातावरण बना हुआ है। छोटी-छोटी बेटियां तरी हरी ना ना के स्वर के साथ परम्परा का निर्वहन कर रही हैं।इसी तरह श्री महालक्ष्मी और गौरी-गौरी स्थापना को लेकर आयोजकों में उत्साह है।पारंपरिक बाजे के साथ पर्व की शुरूआत होते ही साल के इस सबसे बड़े पर्व में उम्मीदों की रोशनी और खुशियों का प्रभाव उमड़ जाएगा।