मुकेश कश्यप
कुरूद. धन की देवी महालक्ष्मी की आराधना और गौरी-गौरा उत्सव पर्व की रौनकता को महकाने वाले पर्व दीपावली को लेकर कुरूद बाजार में धीरे-धीरे रौनकता बढ़ने लगी है। सोमवार से मैरिज ग्राउंड शंकर नगर में फटाखा बाजार की भी शुरुआत हुईl
विक्रेताओं को इस पर्व में अच्छे व्यापार की आस है।वहीं कुछ समय से मौसम की नमी और ठंडी हवाओं ने दुकानदारों को हलाकान करके रख दिया है, फिर भी अच्छे व्यापार की उम्मीद में दुकानदार जुटे हुए है।
सोमवार को बाजार मे रौनकता दिखी। कपड़ा , ज्वेलर्स, आटो मोबाइल , मिठाई , इलेक्ट्रानिक सहित विभिन्न दुकानों को मनभावन गेट से सजाकर ग्राहकों को आमंत्रित किया जा रहा है। वहीं नया बाजार में पूजन सामग्री से जुड़ी वस्तुओ की भंडार है।सजावट के विभिन्न आकर्षण नजर आ रहे है।इसी तरह अन्य वस्तुओ की खरीददारी भी लोग कर रहे है।कल मंगलवार को धनतेरस पर प्रतिष्ठान में अच्छे व्यापार की उम्मीद व्यापारियों को है। वहीं बुधवार और गुरुवार को भी दिवाली की खरीददारी भी अच्छी होने की सम्भावना है।
शाम होते ही विभिन्न प्रतिष्ठानों और घरों में झालर लाईट वातावरण में खुशियां की झलक उत्पन्न कर पर्व की रौनकता में चार चांद लगा रही है।इसी तरह सुआ गीतों की महक से नगर में मनभावन वातावरण बना हुआ है। छोटी-छोटी बेटियां तरी हरी ना ना के स्वर के साथ परम्परा का निर्वहन कर रही हैं।इसी तरह श्री महालक्ष्मी और गौरी-गौरी स्थापना को लेकर आयोजकों में उत्साह है।पारंपरिक बाजे के साथ पर्व की शुरूआत होते ही साल के इस सबसे बड़े पर्व में उम्मीदों की रोशनी और खुशियों का प्रभाव उमड़ जाएगा।