मुकेश कश्यप
कुरूद:- स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम प्रांगण में नवरात्रि के पावन पर्व पर गरबा समिति द्वारा आयोजित रास गरबा डांडिया महोत्सव में गरबा की धूम रही।मैदान में मेले और उत्सव का माहौल और रौनकता रही।
नवरात्रि के सातवे दिन नीले रंग के परिधान और दक्षिण भारतीय वेशभूूषा के गेटअप में प्रतिभागियों ने साउथ इंइियन की थीम पर रंग-बिरंगे आकर्षक परिधान और साज-सज्जा से गरबा नृत्य कर मातारानी की आराधना की।
इस दौरान आयोजित मंचीय गतिविधियों में अतिथि के रूप में लक्ष्मी रेड्डी, शैल चंद्राकर, कविता चंद्राकर, संगीता यादव, भावना निर्मलकर, पत्रकार मुकेश कश्यप, राज देवांगन, भारत ठाकुर,संतोष देवांगन, जीवन जांगडे, प्रीतम सेन ,भारत ठाकुर आदि ने गरबा मैदान में शिरकत कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर अपने उदबोधन में पत्रकार मुकेश कश्यप ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज के विभिन्न वर्गो में न केवल सामाजिक सदभाव और समरसता बढती है वरन इससे हमें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और देश की विविधता पर एकता की झलक भी मिलती है।विगत 16 दिवस से आयोजित इस महोत्सव कार्यक्रम में गुजरात के कोरियोग्राफर सन्नी गिल और उनकी टीम ने 450 प्रतिभागियों को गरबा नृत्य में पारंगत किया तथा विगत दो दशकों से गरबा समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम आज नगर का मेगा इवेंट महोत्सव का रूप ले चुकी है।
इस दौरान गरबा आयोजन समिति से पुष्पा तिवारी, वीणा खत्री, प्रसन्न नायडू, प्रतिमा पिल्ले, संगीता श्रीवास्तव, सुमन बजाज, रेखा तिवारी, सरिता देवांगन, सूरज देवांगन, मनीष देवांगन, मोहन सुखरामणी, दुर्गेश द्विवेदी, योगेश साहू, राहुल वर्द्धयानी, करूणा देवांगन, पूर्वी सुखरामणी, सरोजनी नाग सहित हजारो की संख्या में दर्शक दीर्घा में गरबाप्रेमी दर्शकगण उपस्थित रहकर गरबा का लुफत उठाया।