कुरूद: ग्राम पंचायत भोथली में देवांगन समाज के सामुदायिक भवन के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन किया गया।पूर्व में जिला पंचायत सभापति तारिणी चंद्राकर ने देवांगन समाज के लिए 2 लाख रुपए का अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्य के लिए घोषणा किया की थी।जिसका नवरात्र के पावन पर्व में भूमिपूजन का कार्य माता रानी की कृपा से संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्यातिथि बने जिला पंचायत के सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर, कार्यक्रम के अध्यक्षता किए भोथली देवांगन समाज के अध्यक्ष लोमश देवांगन , विशिष्ठ अतिथि के रूप में रहे, भोथली मंडल देवांगन समाज के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश देवांगन, जिला देवांगन के सहसचिव खूबलाल देवांगन, भोथली के पूर्व सरपंच दिनेश्वरी देवांगन , पूर्व उपसरपंच तोषण लाल देवांगन, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष कमलेश साहू , सचिव पोखराज नेताम थे।श्रीमती तारिणी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें दूसरों के साथ अच्छे संबंध बनाना चाहिए, समाज में सबको समानता और न्याय मिलना चाहिए, समाज को मज़बूत बनाने के लिए हमें एक जुट होकर काम करना पड़ता है।हमें हमेशा सकारात्मक सोच रखना चाहिए और समाज को आगे बढ़ाने के लिए, हमें एक दूसरों की मदद हमेशा करनी चाहिए।समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें नैतिक मूल्यों का पालन करना होगा तभी समाज आगे बड़ पाएगा, हमें अपने ज्ञान और कौशल का विकास करना होगा. हमें समाज की सेवा में सहभागिता करनी होगी, हमें सच्चाई और संवेदनशीलता से काम करना होगा तभी समाज अच्छे से चलता है।
कार्यक्रम में चतुर्भुज देवांगन, भोलेश्वर देवांगन, अयोध्या देवांगन, पेमन देवांगन,रामकिंकर देवांगन, रूपराम देवांगन, रमेश, उत्तम, पवन, दिलीप, वेदप्रकाश, दानवीर, रामलाल, अमृत लाल, तारा, राजू, चोमन, यशवंत, सुरेंद्र, मैतू, खूबलाल, होरी, बिजेंद्र, लीलाराम, चेतन, मेघनाथ, एसराम, मानक आदि उपस्थित रहे।