मुकेश कश्यप
कुरूद . चंद्राकर भवन कुरूद में शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस श्रीराम जानकी गरबा महोत्सव परिवार द्वारा गरबा का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।इस अवसर विगत एक हफ्ते से प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है।समिति की अध्यक्ष नेहा चंद्राकर ने बताया कि इस बार बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया है।जिनमें रश्मि सोनी, रितु चंद्राकर, उमा बैस ,निक्की अग्रवाल ,पम्मी दीवान, मनीष साहू, इंद्राणी बंसोड , संध्या गोस्वामी ,अनीता चंद्राकर ,रचना अग्रवाल ,प्रीति कश्यप ,ईश्वरी देशमुख ,गायत्री चंद्राकर, स्वीटी चंद्राकर, पायल बैस,पूजा वैष्णव ,लक्ष्मी देवांगन, बरखा चंद्राकर, श्वेता बैस, दीपमाला चंद्राकर ,समृद्धि जैन, पायल ध्रुवंशी, शशि साजिदा, शशि गोस्वामी, जय तिवारी, वैशाली चंद्राकर, नंदिनी दीवान, पुष्पा चंद्राकर ,दीक्षांशीय सेन, कविता साहू, वर्ष पटेल ,पिंकी अग्रवाल, तृषा चंद्राकर ,माही चंद्राकर ,शानू सेन ,पूनम सोनी, आर्य नेम ,रोमा भारद्वाज, कल्पना गोस्वामी, हर्षिता कहर, जिया चंद्राकर ,प्रीति चंद्राकर आदि 200 प्रतिभागी गरबा का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
गरबा प्रभारी के रूप में
नेहा चंद्राकर, नमिता चंद्राकर, सुरेखा चंद्राकर ,धानी चंद्राकर, नविता चंद्राकर ,पुष्पा चंद्राकर, बरखा चंद्राकर ,दीपमाला चंद्राकर ,अंजू चंद्राकर,दुर्गा चंद्राकर है। वही सहयोगी भूमिका में रजनी साहू, मीना साहू, रूपेश्वरी साहू ,अंजू साहू, श्वेता अग्रवाल, अमृता देवांगन, गायत्री चंद्राकर, संध्या गोस्वामी, नंदिता बैस, भारती साहू ,सीमा साहू आदि है।
इस बार प्रतिदिन अलग अलग थीम पर कार्यक्रम होगा।जिसका ड्रेस कोड रखा गया है।कार्यक्रम का शुभारंभ शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन बहुत ही धूमधाम के साथ होगा।