मुकेश कश्यप
कुरूद. बच्चों के व्याधिक्षमत्व, पाचन शक्ति, स्मरण शक्ति, शारीरिक शक्ति वर्धन एवं रोगों से बचाव के लिए स्पेशलाइज्ड थैरेपी सेंटर कुरुद में बच्चों का स्वर्णप्राशन कराया गया। स्पेशलाइज्ड थैरेपी सेंटर द्वारा अब हर पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जावेगा।
यह स्वर्णप्राशन कार्यक्रम ज़िले के कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के आदेशानुसार एवं धमतरी ज़िला आयुर्वेद अधिकारी डॉ गुरुदयाल साहू के निर्देशन में कराया गया। स्वर्णप्राशन समन्वयक डॉ. कविता कँवर ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह काफी लाभदायक है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटर के अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
है। स्वर्णप्राशन के साथ ही डॉ. कविता कँवर ने सभी बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया।