मुकेश कश्यप
मजासमुंद. प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के पावन पुण्य पुण्य अवसर पर महासमुंद ईमली भाटा स्थित माता कन्हाई परमेश्वरी मंदिर में शारदीय नवरात्रि की तैयारी प्रारंभ हो गई है। जिसमे विधिवत प्रथम दिन ज्योति प्रज्वलित किया जाएगा।इसी तरह पूरे नौ दिनों तक माता सेवा में जुड़कर भक्तगण जनकल्याण की कामना करेंगे।समिति से जुड़े हुए मनोज यमराज ,गणेश चन्द्र गोहिल,उमेन्द्र औसर , गौरीशंकर औसर ,अमित गोहिल योगेश कश्यप आदि नवरात्रि की तैयारी में जुटे हुए है।