मुकेश कश्यप
कुरूद. ग्राम बिरेतरा जिला धमतरी में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा 9 जुलाई से 13 जुलाई 2024 तक 27 महिलाओं को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें निर्माण कार्य में आवश्यक कौशल प्रदान करना था, ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी होकर आत्मनिर्भर बन सकें और साथ में युवाओं को असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन का 30 दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल समापन के बाद, 26 सितंबर 2024 को अष्ट भवन बिरेतरा में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) और सेफ्टी हेलमेट वितरित किए गए।
इस अवसर पर हाई स्कूल बिरेतरा के हेड मास्टर के.के. साहू, मिडिल स्कूल के हेड मास्टर धर्मेंद्र साहू, कक्षा शिक्षक देवेंद्र सिन्हा, ययन ध्रुव, पंचायत सचिव रानू साहू,प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से कम्युनिटी कैंप हेड डूमन सिंह, ट्रेनर महेंद्र कुमार, मेंटर ललेशवरी साहू भी उपस्थित रहे।