गुरूर एग्रो फेड फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप श्रीमान महेश कामड़े शाखा प्रबधक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक गुरुर व अध्यक्षता में श्रीमान सूर्य नारायण ताम्रकार उप सहायक संचालक कृषि विभाग जिला बालोद एवं विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती पूर्णिमा भार्गव ADO कृषि विभाग गुरुर श्रीमान टिकेंद्र पटेल ADO कृषि विभाग गुरुर
श्रीमान आत्माराम साहू दर्रा
श्रीमान ताम्रध्वज यादव दूपचेरा
श्रीमान हिरामन साहू दर्रा
के साथ साथ ग्राम – नाहंदा,कोचेरा,धनोरा , कपरमेटा, दुपचेरा, पेटेचुआ, बगदई भानपुरी, दियाबाती, टेंगना बरपारा,दर्रा,कनेरी,कुलिया, छेडीया, भरदा खर्रा के 150 किसानों ने हिस्सा लिया जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमान महेश कामड़े ने किसानों को केसीसी के बारे में जानकारी,साथ ही फसल बीमा योजना , जीवन ज्योति बीमा योजना , दुर्घटना बीमा, किसान भाई बैंकिंग सुविधा, धोखाधड़ी से बचाव के उपाय बताया गया ।
अध्यक्षता कर रहे श्रीमान सूर्यनारायण ताम्रकार उप सहायक संचालक कृषि विभाग द्वारा खरीफ फसल के बाद फसल परिवर्तन हेतु गुरुर ब्लॉक के 16 ग्राम से आए सभी किसानों को दलहन फसल में अरहर चना मूंग उड़द एवं तिलहन में फसल में सरसों , तील अलसी के साथ साथ गन्ना फसल लगाने हेतु विशेष रूप से किसानों को प्रोत्साहित किया गया।
साथ ही जमीन की स्थिति गुरुर क्षेत्र में रेड जोन से ग्रीन जोन की और अग्रसर करने हेतु फसल परिवर्तन का एक माध्यम है जिसमें धान के अपेक्षा बहुत कम पानी में फसल का उत्पादन लिया जा सकता है साथ ही महंगाई के इस दौड़ में हम भी सहभागी बन रहे हैं क्योंकि जब तक हम फसल परिवर्तन की ओर नहीं सोचेंगे तब तक हम महंगाई के ऊपर कभी काबू नहीं पा सकेंगे क्योंकि हम भोजन के साथ दलहन तिलहन का भी उपयोग करते हैं जो हम बाजार से खरीद कर लाते हैं अगर हम फसल परिवर्तन कर अपने जमीन में इसका उत्पादन करें तो हमें बाजार से यह उत्पाद नही खरीदना नहीं पड़ेगा जिससे महंगाई के ऊपर भी काबू पाया जा सकेगा ।
इस सम्मेलन में सभी किसानों ने बढ़ चरकर कर हिस्सा लिया एवं अपने फसल परिवर्तन हेतु एक सामूहिक रूप से अपने ग्राम में दलहन तिलहन की रकबा को बढ़ाने हेतु उप सहायक संचालक महोदय का विशेष रूप से किसानों मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।
साथ ही साथ हमारे गुरुर एग्रोफेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी इसकी कार्य योजना दलहन तिलहन में कैसे आगे बढ़ सके अपने सदस्य किसानों को को कैसे प्रोत्साहित करें इस पर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ ।
विशेष अतिथि में
श्रीमती पूर्णिमा भार्गव
श्रीमान टिकेंद्र पटेल ने गुरुर क्षेत्रअंतर्गत किसानों को नि शुल्क मिट्टी परीक्षण करवाने हेतु किसानों का मार्गदर्शन किया गया एवम फसल परिवर्तन के लिए किसानों को सरसों की सामुहिक खेती के लिए प्रोसाहित किया गया ।
विषेश अतिथि में हमारे किसान
श्रीमान आत्माराम साहू
श्रीमान ताम्रध्वज यादव
श्रीमान हिरामन साहू ने
किसानों ने अपनी फसल परिवर्तन कर अपना अनुभव किसानों के साथ साझा किया ।
साथ ही वार्षिक आमसभा में वार्षिक लेखा जोखा सभी सदस्यों को प्रेषिक किया गया ।इसमे कम्पनी के अध्यक्ष – दिनेश भारती कुंभज, उपाध्यक्ष ठाकुर राम पटेल, सचिव यशवंत साहू, घनश्याम पटेल, सेवक राम उर्वशा, अभय राम , रश्मि साहू , दिलीप डहरे,
सीईओ –टी.के साहू
अकाउंटेट –दयानंद साहू