मुकेश कश्यप
कुरूद. प्रतिवर्ष की परंपरा के तहत इस बार भी चंद्राकर भवन कुरूद में श्रीराम जानकी गरबा महोत्सव परिवार द्वारा का प्रशिक्षण कार्य चल रहा है।जिसका शुभारंभ बहुत ही धूमधाम के साथ हुआ।इस बार इस समिति की सक्रिय सदस्य
नेहा चंद्राकर को पुनः अध्यक्ष बनाया गया है,जिनके नेतृत्व में इसकी विधिवत शुरुआत की गई।इसमें हर वर्ग की महिलाएं पूरे उत्साह के साथ भाग ले रही है।
चर्चा करते हुए नेहा चंद्राकर ने बताया कि इस बार नए कलेवर के साथ हमने इस आयोजन के प्रशिक्षण कार्य की शुरुआत की है।जैसे जैसे दिन आगे जाएगा भाग लेने वालों की संख्या बढ़ते जाएगी।आगामी शारदीय नवरात्रि में इसके विशेष तैयारी आयोजक परिवार द्वारा जारी है।
इस दौरान आयोजन से जुड़ी हुई ज्योति चंद्राकार,नमिता चंद्राकर ,सुरेखा चंद्राकर, नविता चंद्राकर ,धनी चंद्राकर, बरखा चंद्राकर ,अंजू चंद्राकर, बरखा चंद्राकर ,पुष्पा चंद्राकर, रजनी साहू ,श्वेता अग्रवाल ,अमृता देवांगन, अंजू साहू, रूपेश्वरी साहू ,मीना साहू भारती साहू, सीमा साहू, गायत्री चंद्राकर ,धानी चंद्राकर ,नंदिता बैस आदि का सहयोग मिल रहा है।