TOP BHARAT DESK -
टॉप भारत के पत्रकार विनोद नेताम के साथ हुई मारपीट का मामला अब बेहद तूल पकड़ चुका है,और प्रदेश स्तरीय नेताओं के द्वारा भी इस मामले में अब बयान जारी किए जा रहे हैं । दरअसल पूरा मामला करीब सात दिन पहले बालोद की एक महिला पार्षद के साथ मारपीट के संबंध में छपी खबर से शुरू हुआ। इस मामले में कथित रूप से पूर्व विधायक भैयालाल सिन्हा पर महिला पार्षद कुंती साहू के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था,जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने भैया लाल सिन्हा को चेतावनी भी दी थी ।
बहरहाल इस मामले की तह तक जाकर तथ्यों को खंगाल कर युवा पत्रकार विनोद नेताम ने एक रिपोर्ट तैयार की,और टॉप भारत पर वह खबर प्रकाशित हो गई । इससे कथित रूप से भैया लाल सिन्हा और उनकी धर्मपत्नी विधायक संगीता सिंन्हा बिफर पड़े और विनोद को सबक सिखाने कथित रूप से उन्हें उठवा कर उनके साथ मारपीट भी की गई । आज विनोद नेताम की हालत यह है कि उन्हें बेहद क्रिटिकल कंडिशन में धमतरी से रायपुर मेकाहारा रिफर करना पड़ा है।
पीड़ित पत्रकार विनोद नेताम का बयान
अब इस मामले में पुलिस ने जान से मारने की धमकी व जाति सूचक गालियां देकर पत्रकार विनोद नेताम के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया है ।विनोद नेताम पर हुए इस हमले ने न केवल बालोद बल्कि आसपास के जिलों को भी हिला कर रख दिया है और इस घटना ने एक बार फिर मीडिया कर्मियों की सुरक्षा व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रश्न चिन्ह लगाया है। आम आदमी आज यह पूछ रहा है कि यदि एक पत्रकार ही सुरक्षित नहीं रहा तो आम जनता की सुरक्षा की गारंटी कैसे हो पाएगी? बहरहाल विनोद नेताम के द्वारा जाति प्रमाण पत्र पेश कर दिए जाने के बाद यह मामला एससी एसटी एक्ट से भी जुड़ा हुआ हो गया है जिसके चलते इस पूरे मामले की जांच बालोद डीएसपी श्री बाकडे को सोपी गई है। बालोद टी आई से दूरभाष पर हुई वार्ता के अनुसार प्रार्थी के द्वारा आकर बयान दर्ज करवाने के बाद ही संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी । बहरहाल डीएसपी बाकडे के द्वारा मामले की जांच व विवेचना की जा रही है भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन ने की घटना की निंदा, कहा - यह व्यवहार बालोद विधानसभा को शर्मसार करने। वाला
इस मामले को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं टॉप भारत इस मामले को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व कांग्रेस हाई कमान तथा व्यकटिगत रूप से सोनिया गांधी व राहुल गाँधी के संज्ञान में डालने वाला है ताकि आरोपियों पर समुचित कार्रवाई हो सके ।इन परिस्थितियों में जिस तरह पाठकों व पत्रकार बिरादरी ने हमारे पत्रकार विनोद नेताम व हमारा साथ दिया है हम उसके लिए उनके आभारी हैं तथा लगातार इसी सहयोग की अपेक्षा हम सभी पाठको व पत्रकार बंधुओं से करते हैं और यह विश्वास दिलाते हैं कि विनोद को न्याय मिलने तक यह लड़ाई जारी रहेगी।
इस वीडियो में कथन अनुसार यदि पूर्व विधायक व उसके कार्यकर्ता सही है तो अब तक जनसैलाब क्यो नही उमड़ा...? क्यो छुपकर बैठ गए...?