मुकेश कश्यप
धमतरी
छ. ग. कहार भोई समाज धमतरी राज के तत्वाधान मे श्री शक्तिपुंज महिला समिति की बैठक हुई।सम्पन्न हुई,जिसमे सभी की सहमति से पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया जिसमे संरक्षक श्रीमति रेखा माँछल अध्यक्ष श्रीमति कविता बनवासी उपाध्यक्ष विजेता नागवंशी सचिव निशा कश्यप सहसचिव रंजू गौतम कोषाध्यक्ष पिंकी यमराज सह कोषाध्यक्ष अंजू गौतम एवं कार्यकारिणी सदस्य चन्द्रमणी सोनवानी, पूर्णिमा माँछल, कुसुम कश्यप,मिथिला कश्यप आदि नियुक्त हुए है।अध्यक्ष कविता बनवासी ने जानकारी दी की समिति का उदेश्य समाज को नई दिशा प्रदान करना है और सावन मे वृक्षारोपण कर भविष्य में होने वाली समस्याओं को कम किया जा सकता है और भी सृजनात्मक कार्य समिति के द्वारा किया जाएगा।