मुकेश कश्यप
नवापारा राजिम - अंचल के प्रतिष्ठित हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय में छ.ग. राज्य ओपन स्कूल के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों के मन से परीक्षा का भय मिटाने एवं उनकी समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से संपर्क कक्षाओं का संचालन शासकीय अवकाश के दिनों में किया जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी संस्था प्राचार्य संध्या शर्मा ने दी। संस्था के ओपन स्कूल प्रभारी बीएल अवसरिया ने बताया कि रविवार को संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता एमआर नेताम ने बच्चों को बड़े ही सरल ढंग से परीक्षा के दिनों में होने वाले तनाव से मुक्त होने का उपाय बताते हुए परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने हेतु टिप्स दिए. साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी किस प्रकार करें, परीक्षा में उत्तर लिखने का ढंग कैसा हो आदि प्रश्नों के जवाब देते हुए विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान भी किया. विदित हो कि ओपन स्कूल की परीक्षा में ज्यादातर ऐसे विद्यार्थी परीक्षा दिलाते हैं जो किन्हीं कारणों से पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते, या फिर जिनकी नियमित पढ़ाई छूट चुकी होती है. ऐसे बच्चे ओपन स्कूल के माध्यम से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं I