मुकेश कश्यप
कुरूद. आज जनपद पंचायत कुरूद में इलेक्ट्रिकल बैच नंबर 17 के 12 स्टूडेंट्स को श्री बी. आर. वर्मा सर CEO - जनपद पंचायत कुरूद के हाथो द्वारा सभी स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर लेटर वितरण किया गया।
सभी स्टूडेंट्स से ट्रेनिंग , प्लेसमेंट , जॉब पर होने वाले चुनौती आदि विषयों को लेकर चर्चा करते हुए प्रोत्साहित किए | 12 स्टूडेंट में से 8 स्टूडेंट का हैदराबाद स्थित सोलर कंपनी में हुआ है जहाँ वेतन 17200 रुपये प्रतिमाह तथा 4 स्टूडेंट का रायपुर में 10500 में हुआ है। सभी प्रशिक्षणार्थियों काफी उत्साह हुए। उक्त कार्यक्रम में मोतीलाल देवांगन सर ( क्लस्टर लीडर ) , भोज साहू सर ( सेंटर हेड ) , हेमराज साहू ( प्लेसमेंट एसोसिएट ) , महेंद्र सर , लाकेश्वरी मैडम ( ट्रेनर ) , राजेन्द्र सर ( सीसी कॉर्टिनेटर) सेंटर टीम से उपस्थित रहे।