*धमतरी विधायक परिसीमन को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं,केवल पेपरबाजी करते रह गए - विजय साहू*
धमतरी -: नगरीय निकाय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर निगम एवं नगर पंचायतों का परिसीमन किया गया,जहाँ विभिन्न वार्डों की सीमाओं को बदलते हुए नए ढांचे पर लाने का कार्य प्रशासन द्वारा किया गया,वहीं इसी बीच धमतरी के विधायक ओंकार साहू द्वारा परिसीमन को गलत तरीके से करता बताते हुए अखबारों में विज्ञप्ति जारी की जिसपर पलटवार करते हुए भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने धमतरी विधायक पर जनता से दूर रहने का आरोप लगाया और सिर्फ आमदी तक सीमित रहने वाले आमदी के विधायक रह गए,आगे श्री साहू ने कहा कि विधायक परिसीमन को भी लेकर गंभीर नहीं है,इतने दिनों से चल रही परिसीमन की प्रक्रिया में ना उन्होंने कोई रुचि दिखाई और ना ही इस विषय को लेकर क्षेत्र का दौरा किया और ना ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस विषय को लेकर बैठक की,और अखबारों में सुर्खियां बटोरने बस विज्ञप्ति पे विज्ञप्ति जारी करते रहते हैं,उन्हें इतनी चिंता रहती तो वे अधिकारियों के साथ वार्डों का दौरा करते और परिसीमन में जरूरी परिवर्तन को करवाते परन्तु वे आमदी तक सिमट कर रह गए हैं वहां से बाहर निकल ही नहीं पा रहे हैं,धमतरी शहर की जनता ने तो उन्हें विधायक बनने के बाद से देखा ही नहीं है,वो जनप्रतिनिधि हैं उन्हें जनता के बीच सक्रियता से दिखना चाहिए और उनके काम करने चाहिए ना कि एसी कक्ष में बैठकर अखबारों में प्रेस नोट देना चाहिए,जनता उनकी बाट जोह रही है,अपने दायित्वों को समझते हुए उन्हें जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए,और सबसे पहले क्षेत्र की जनता के बीच जाकर उनका हाल लेना चाहिए उनकी समस्याओं से अवगत होना चाहिए।