हाय रे तोर जे से बी मशीन,पूरा नवा दुकान बनत रहीस तेला तोड़ दिस गौकिन सांय सांय,जबकि मोदी जी मन के बात में लोगन मन ल कथे सबका साथ सबका विकास । अब सबों दुकान हर तो टूट गे अब कैसे घंटा ले होही विकास बता भला ? अऊ कैसने सबों के साथ मिलही अऊ कैसने सबों के विकास होही?
बालोद : छत्तीसगढ़ राज्य के पावन भूमि पर स्थित भगवान देऊर देव की तपोभूमि नगर पंचायत गुरूर जिसे संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक रण भूमि कहा जाता है। राजनीतिक दृष्टिकोण के बिहाप पर यदि देखा जाए तो संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले राजनीतिक रण भूमि क्षेत्र की पावन धरा गुरूर का विकासखंड का महत्वपूर्ण स्थान है। संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की इस पावन भूमि ने लगातार एक से बढ़कर एक सेवक पैदा किए हैं। आज भी संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र से चुनी हुई विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा जी इसी पावन भूमि की बहू है। हालांकि संगीता सिन्हा कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखने वाली महिला विधायक हैं,जबकि छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार है। ऐसे में संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजनीतिक रण भूमि पर फैली राजनीतिक परिस्थितियों का अंदाजा लगाना आसान है। बहरहाल आज सुबह तड़के नगर पंचायत गुरूर में काफी महिनों से बन रही व्यापारीयों का निर्माणधीन काम्प्लेक्स न्यायपालिका की ओर से फैसले आने के बाद प्रसानिक अमला ने कार्रवाई करते हुए गिरा दिया है। बता दें कि नगर पंचायत गुरूर में बन रही व्यापारी संघ का काम्प्लेक्स कांग्रेस पार्टी की शासन काल के दौरान से काफी चर्चा में रहा है। इसी चर्चा के चलते यह मामला कोर्ट में गया। आज इस मामले को लेकर कोर्ट ने फैसला सुनाया है और फैसले के बाद कार्यवाही की गई है। हालांकि कोर्ट से फैसला आने के बाद की गई कार्यवाही के चलते कई व्यापारीयों की हालत पस्ती हो चुकी है। बावजूद इसके कारोबारियों में प्रसानिक कार्रवाई को लेकर चिंता जताई जा रही है। क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा ने विरोध जताते हुए कहा कि हम नगर पंचायत गुरूर के बेबस और लाचर कारोबारियों के साथ खड़े हैं। वंही प्रसानिक अमला की कार्यवाही से नाराज होकर व्यापारी संघ के सदस्यों के द्वारा एक भारतीय जनता पार्टी की महिला पार्षद के साथ मारपीट की घटना को कारित करने की भी जानकारी प्राप्त हुई है। मामले को लेकर एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी नगर पंचायत में घटी इस घटनाक्रम के बाद कारोबारियों के साथ खड़ी हुई दिखाई दे रही है तो वंही दुसरी ओर भारतीय जनता पार्टी अपने पीड़ित पार्षद के साथ हुई मारपीट को लेकर गुरूर थाना में बैठे हुए नजर आ रहे हैं।