कुरूद. कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में शुक्रवार को विद्यार्थी कोर कमेटी के लिए हुआ चुनाव संपन्न हुआ।चुनाव की प्रभारी शिक्षिका तेजस्वी बैरागी और शिक्षकों के सहयोग से मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई।कक्षा छटवी से ग्यारहवीं के बच्चों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए हेड ब्वॉय, हेड गर्ल ,वाइस हेड ब्वॉय, वाइस हेड गर्ल,सांस्कृतिक सचिव, उप सांस्कृतिक सचिव,अनुशासन प्रभारी, उप अनुशासन प्रभारी,खेल सचिव , उप खेल सचिव के पदों के लिए वोट डाला।
सबसे पहले संस्था की प्राचार्या के मंजीता ठाकुर ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर इसकी विधिवत शुरुआत की।इसके उपरांत अन्य चुनाव की भांति सारी प्रक्रिया सुचारू रूप से सम्पन्न हुई।बच्चों ने कक्षावार इस चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराने में अपनी सहभागिता दी।
इसकी मतगणना हो चुकी है और परिणाम की घोषणा आने वाले दिनों में जाएगी।
विद्यालय में छात्रसंघ की भूमिका और उनके कार्य के महत्व को वर्णित करते हुए प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने कहा कि जिस तरह देश को आगे बढ़ाने के लिए मतदान आवश्यक है।ठीक उसी तरह बच्चों में नेतृत्व क्षमता को आगे लाने के लिए स्कूल में यह प्रक्रिया अपनाई जाती है,ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।आज जितने भी बच्चे इस प्रक्रिया में भाग लिए है उन्हें मेरी ओर से शुभकामनाएं है।
इस दौरान सभी शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थे।