मुकेश कश्यप
कुरूद.
राष्ट्रीय अंधत्व व अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक खण्ड चिकित्सा अधिकारी कुरुद डॉ यू एस नवरत्न द्वारा ली गई जिसमें प्रमुख रूप से आगामी कार्यक्रम में नेत्र से सम्बंधित उपचार को सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर निर्देशित करते हुए आए हुए समस्त नेत्र चिकित्सा सहा. अधिकारियों को को जवाबदेही दी गयी । विकासखण्ड नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ क्षितिज साहू ने बताया कि सर्वप्रथम मोतियाबिंद ऑपरेशन सर्वे , स्कूल हेल्थ सर्वे , प्रेस बायोपिक चश्मा वितरण , कंजेक्टिवाइटिस , ग्लाकोमा , नाइट ब्लैंडनेश , बिटो ट स्पॉट , डायबिटिक रेटिनोपैथी , हयोरटेंशन रेटिनोपैथी , अल्कोहलिक अम्बलयपिया , कार्नियर अल्सर , कार्नियर ओपेसिटी , इन सभी नेत्र रोग से सम्बंधित गम्भीर बीमारियों के रोकथाम व उपचार के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर अपने कार्यक्षेत्र में मरीजों के बचाव के लिए सूक्ष्म जाँच व उपचार करने कहा गया । ज्ञात हो कि पिछले सत्र में विकासखण्ड कुरुद को लक्ष्य के विरुद्ध जिला में सर्वाधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन में प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया । समस्त नेत्र चिकित्सा सहा अधिकारियों को खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा बधाई दिया व इसी प्रकार से आगे अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम को आगे बढाने प्रेरित किया गया साथ ही साथ टी बी/ लेप्रोसी प्रोग्राम से सम्बंधित मरीजो के लिए निश्चय मित्र बनने व उनके फूड बास्केट के उपलब्ध कराने व सहयोग के लिए भी आगे आने कहा गया । इस अवसर पर नेत्र रोग विभाग से विकासखण्ड नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ क्षितिज साहू , वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा सहा. अधिकारी डॉ चितेश साहू , डॉ राजेश सोनी , डॉ दुलेश ध्रुव , डॉ प्रवीण टण्डन , डॉ लोमेश कुर्रे , डॉ दुतेंद्र कंवर , डॉ कीर्तन साहू , डॉ लिकेश्वर प्रजापति उपस्थित हुए ।