कुरूद. कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया,साथ ही विद्यार्थी कोर कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह भी सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपप्रबंधक योगेश चंद्राकर जी थे।
शनिवार को विधिवत रूप से ज्ञानदायनी मां सरस्वती की पूजा आराधना करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके उपरांत प्रार्थना सभा की प्रक्रिया पश्चात संस्था के प्रतिभावान बच्चों ने गुरुपूर्णिमा के महत्व से जुड़े स्किट परफार्मेंस की मनभावन प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया।
इसके उपरांत विगत दिनों सम्पन्न हुए विद्यार्थी कोर कमेटी चुनाव में विजयी प्रतिभाओं का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें हेड ब्वॉय, हेड गर्ल ,वाइस हेड ब्वॉय, वाइस हेड गर्ल,सांस्कृतिक सचिव, उप सांस्कृतिक सचिव,अनुशासन प्रभारी, उप अनुशासन प्रभारी,खेल सचिव , उप खेल सचिव के पदों के लिए चयनित बच्चों सहित रेड हाउस,ब्ल्यू हाउस,यलो हाउस और ग्रीन हाउस के कैप्टन और वाइस कैप्टन को बैच प्रदान कर उन्हें उनके पद के शुद्ध अंतकरण की शपथ दिलाई गई।
प्राचार्या के मंजीता ठाकुर ने गुरु पूर्णिमा की सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व भारत में गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए मनाया जाने वाला पर्व मनाया जाता है।हम सभी के जीवन में गुरुओं की अहम भूमिका होती है।ऐसे में माना जाता है कि जिन गुरुओं ने हमें गढ़ने में अपना योगदान दिया है, उनके प्रति हमें कृतज्ञता का भाव बनाए रखना चाहिए ।वह हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला जीवन का सच्चा मार्ग प्रदर्शक होता है।हिंदुओ की परंपरा के मुताबिक आषाढ़ के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. से सम्पन्न हुई।इसके साथ ही मैं सभी बैच होल्डर बच्चों को नए दायित्व की पूर्ति के लिए शुभाकामनाएं देती हूं।आप सभी पूरी दृढ़ता ,लगन शक्ति और आत्मविश्वास के साथ अपने पद का मान बढाएं।आप सभी में नेतृत्व क्षमता की विकास की भावना का निर्माण हो इसके लिए आप सभी को हार्दिक बधाई।
इस दौरान सभी कार्यक्रम निर्धारित समय पर सुचारू से सम्पन्न हुआ । इस अवसर शिक्षक- शिक्षिकाए उपस्थित थे।