कुरूद. नगर की शैक्षणिक संस्था कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में प्री प्राइमरी विभाग में ब्ल्यू डे सेलिब्रेशन हुआ। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चो को ब्ल्यू डे से जुड़ी विशेषताओं का वर्णन करते इसका महत्व बताया गया।
कृत्रिम बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच बच्चों ने संगीतमय नृत्य के माध्यम से अपनी खुशियां की बारिश करके मनभावन वातावरण से विद्यालय प्रांगण को महका दिया। हंसते मुस्कुराते हुए बच्चों ने इस दौरान खूब इंजॉय किया।इसी तरह ड्राइंग और अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने अपनी कलात्मकता गतिविधियों से अपनी प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन किया।शिक्षकों द्वारा ब्ल्यू डे के माध्यम से नीले रंग का महत्व ,बारिश के मौसम में इसकी महत्ता का वर्णन किया गया।सभी ने नीले रंग की पोशाक धारण कर मन मोह लिया।बच्चों ने नीले रंग की पहचान करना सीखा।कार्यक्रम के दौरान बच्चों को नीले रंग के महत्व और इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई ।
प्री-प्राइमरी के बच्चों ने नीले रंग से चित्रों में रंग भरना सीखा। ब्लू डे के अवसर पर सभी बच्चे नीले रंग की पोशाक में स्कूल पहुंचे तथा उनकी कक्षाओं को भी नीले रंग की विभिन्न कलाकृतियों से सजाया गया था । बच्चों को वाटर सेविग के लिए प्रेरित करने के लिए ब्लू डे मनाया गया। बच्चों सहित शिक्षिकाए ब्लू ड्रेस पहन कर स्कूल में आए स्कूल को भी ब्लू रंग की चीजों से बखूबी सजाया गया।छोटे बच्चों के लिए यह सुखद अनुभव था। फायरलेस कुकिंग,गुब्बारे, बादल, फूल, बक्सा, कटोरा इत्यादि नीले रंग की वस्तुओं की श्रृंखला प्रदर्शित की गई। जिससे छात्रों को रंग और उनके महत्व को स्पष्ट रूप से समझने का अवसर मिला।बच्चों ने रंग भरने की गतिविधि की और स्कूल में दिखाओ और बताओ गतिविधि भी आयोजित की गई। कुछ उत्साही बच्चों ने कविता भी सुनाई।
प्राचार्य के मंजिता ठाकुर ने कहा कि सभी बच्चों को सावन की रिमझिम फुहारों से सजे आज इस के इस कार्यक्रम की हार्दिक शुभकामनाएं। इस तरह के कार्यक्रम से न केवल बच्चों का मनोरंजन होता है ,बल्कि वे रचनात्मक गतिविधियों को सीखते है और उनकी पढ़ाई के प्रति सक्रियता बनी रहती है।नीला रंग बल एवं वीरता का प्रतीक होता है। इस दिवस को मनाने का मूल उद्देश्य बच्चों को नीले रंग की पहचान एवं उसके महत्व के बारे में जागरूक करना है ।इस गतिविधि के द्वारा एक ओर जहां बच्चों में रंगों को पहचानने की क्षमता विकसित होती है तो वहीं दूसरी ओर वे सही स्थान पर रंगों का सही प्रयोग करना सीखेंगे।
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में प्री प्राइमरी विभाग की शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।सभी बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ इसमें भाग लेकर आज के दिन को यादगार बनाया।