मुकेश कश्यप
कुरूद. प्रथम अरोरा शिक्षण केंद्र कुरूद में अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया,मुख्य अतिथि के रूप में आशीष शर्मा (बीमा सलाहकार) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उमाशंकर साहू (सफल कृषक) उपस्थित थे।कार्यक्रम में जीवन में, बीमा के महत्व के बारे में स्टूडेंट्स को विस्तार से जानकारी दिया गया तथा वित्तीय साक्षरता के फायदे और क्या लाभ है, उसको बताया गया साथ ही लाइसेंस का क्या महत्व होता है उन पर भी चर्चा किया गया, साथ ही प्लंबिंग के पास आउट स्टूडेंट्स को अथिति के द्वारा सर्टिफिकेट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्लंबिंग , इलेक्ट्रीकल एवं ड्राइ वॉल फॉल सीलिंग के सभी स्टूडेंट एवं समस्त स्टाफ गण हरेश साहू , दुलेश्वर साहू, भोज साहू , बिरेंद्र साहू, वीरेंद्र साहू, महेंद्र साहू, योगेंद्र सार्वा, हेमराज साहू, निलेश जैसवाल, लाकेश्वरी वर्मा, हितेश सिन्हा उपस्थित थे।