होम्योपैथी चिकित्सा की दुनिया में रूमेटोलॉजी मे विशेष योगदान रखने वाले डा.राजर्षी मिश्रा को द्वितीय विश्व होम्योपैथी समिट के आयोजन में पुरस्कृत किया इस अवसर पर दुबई में विभिन्न हस्तियां शामिल हुई...
,,,होम्योपैथी चिकित्सा जगत में सबसे कम उम्र के चिकित्सक के रूप में उभरे डा.राजर्षी मिश्रा ने देश विदेश ही में नहीं
छत्तीसगढ़ में अपना लोहा मनवाकर दुर्ग भिलाई का गौरव बढ़ाया है,,आपको बता दे इतनी कम उम्र में डॉक्टर राजर्षी मिश्रा अपनी शुरुआत एक मेडिकल स्टोर में काम कर के शुरू की जहा वे आज इतनी उपलब्धि पाकर भिलाई के सेक्टर 10 में अपनी सुविधाएं दे रहे है...
आपको बता दे कि विगत 14 जुलाई को दुबई में बुर्ज अल अरब विश्व का एक मात्र 7 स्टार होटल है जहा इसका आयोजन किया गया। जिसमे आयोजित द्वितीय विश्व होम्योपैथी समिट के आयोजन में जहां 25 देशों से 300 होम्योपैथी चिकित्सकों ने हिस्सा लिया था वही इस दौड़ में छत्तीसगढ़ से मात्र दो डॉक्टर एक रायपुर और दूसरा भिलाई से सम्मानित किया गया। वही इस आयोजन में विश्व के विभिन्न देशों से होम्योपैथी चिकित्सा में अपने अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले डाक्टरों का सम्मान किया गया। वही छत्तीसगढ़ से इस सम्मान समारोह में डा. राजर्षी मिश्रा को रूमेटोलॉजी मे विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि आयोजन बर्नेट होम्यो पैथी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित इस आयोजन में सम्मान समारोह के अवसर पर विशेष रूप से महान क्रिकेटर जोंटी रूड, सनथ जयसूर्या, क्रिस गेल सहित फिल्मी हस्ती अनुपम खेर, रवि किशन, कुमार विश्वास मनोज तिवारी जैसे हस्तियां सम्मिलित हुए। इस संबंध में डॉक्टर राजर्षी मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी।