धमतरी। कुकरेल स्थित छोटा शिरडी धाम साईं मंदिर में आज रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री साईं गुरूपूजन का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर संचालक डा. संजय तिवारी, सुलेखा तिवारी ने बताया कि आज सुबह 4 से 5 बजे तक बाबा की कांकड़ आरती, 5 से 6 बजे तक बाबा का शाही स्नान, पूजा पाठ, जप, तप, आरती 10 बजे से साईं पालकी, 11 बजे से साईं गुरूपूजन, सत्यनारायण व्रत कथा, रूद्राभिषेक, पार्थिव शिवलिंग पूजा, श्रावण मास प्रारंभ कार्यक्रम, 12 बजे से हवन पूजन, पूर्णाहूति, 1 बजे आरती, भजन कीर्तन के बाद विशाल साईं भंडारा, प्रसादी वितरण का कार्यक्रम होगा।