मुकेश कश्यप
धमतरी. महिला सशक्तिकरण की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए छग कहार भोई समाज शक्तिपुंज महिला समिति द्वारा विगत दिनों धमतरी राज की महिलाओं को संगठन मे जुड़ने के विषय पर चर्चा करके उन्हे प्रेरित किया गया । इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का कार्य भी संपन्न हुआ।इस कार्य में धमतरी की महिलाओं और युवा संगठन का सहयोग सराहनीय रहा।समिति द्वारा धमतरी राज के भवन निर्माण के लिए पांच हजार रुपए की सहयोग राशि भी प्रदान की गई।इसके साथ ही समाज में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चो की पढाई के लिए अपने समाज की ही कोई शिक्षक या शिक्षिका द्वारा अतिरिक्त पढाई कराने पर समाज के ही राजा अवसरिया द्वारा अनुदान राशि प्रदान करने की बात पर सहमति प्रदान की गई।