बालोद: जिला के अंदर मौजूद ज्यादातर अवैध शराब कारोबारी इन दिनों वैध तरीके से काफी खुश और संतुष्ट बताये जा रहे हैं। शायद इसी संतुष्टि और खुशी के चलते अवैध शराब कारोबारियों का गिरोह अब हंसते हुए अवैध शराब कारोबार को आगे बढ़ाने में सिद्दधत से भिड़े हुए बताये जा रहे हैं। हालांकि छतिसगढ़ प्रदेश में अवैध शराब कारोबार को लेकर चर्चा और घोटाला की खबर अब आम बात हो गई है,लेकिन एक वक्त हुआ करता था 'जब पूरे प्रदेश भर में शराबबंदी की मांग सियासी गलियारों में गुंज उठा था। हालांकि वर्तमान समय में एक ओर जहां अवैध शराब कारोबार को लेकर पुलिस महकमा की छवि में चार चांद लगा हुआ दिखाई दे रहा है तो वंही आबाकारी विभाग की छवि में पूरे पौने बारह चांद नजर आ रहा है। जानकारों की मानें तो आबकारी विभाग का काम है शराब कारोबारीयो को शराब की सरप्लस सप्लाई देना चाहे वह वैध हो अथवा अवैध वंही पुलिस विभाग का काम है शराब कारोबारीयो को कानून की नजरों से बाईं इज्जत बचाना। अब ऐसे में शराब के चलते मानव सभ्यता पर कितना असर पड़ता होगा यह बताने की आवश्यकता नहीं होना चाहिए। बहरहाल बालोद जिला के गुरूर विकासखण्ड क्षेत्र में मौजूद ज्यादातर होटल ढाबों पर अवैध शराब कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अंचल में मौजूद ज्यादातर होटल और ढाबा कारोबारी अवैध शराब कारोबार को पैसा कमाने का धंधा बना लिया है और अपने इस धंधे में पौ बारह चांद का दर्शन करने की नियत से धड़ाधड़ शराब परोसने का काम कर रहे हैं। अब ऐसे में यदि अवैध शराब कारोबारियों की हौंसलो देखकर लोगो के मन में सवाल खड़े होता है,तो इसमें गलत कंहा है? बल्कि पुलिस महकमा और आबकारी विभाग को आगे बढ़ कर लोगों की सवालों का जवाब देना चाहिए ताकि लोगों को भी समझ में आ सकें कि अंचल में अवैध शराब कारोबार क्यों फल फूल रहा है।
Home
TOP BHARAT
ढाबा में हो रही है खुलेआम शराब की तस्करी,ऐसे में लोगो का सवाल। क्या आबकारी विभाग झक मारने के लिए बिठाई गई है ?