मुकेश कश्यप
रायपुर. देश के ह्रदय स्थल अयोध्या में आयोजित कला एवं सांस्कृतिक महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर पर देशभर की प्रतिभाओं ने अपना परचम लहराकर सभी का दिल जीता है।
मिली जानकारी अनुसार प्रभु श्रीराम चंद्र जी के ननिहाल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर निवासी अरुण बनवासी और माता श्रीमती चेतन बनवासी की होनहार सुपुत्री विभूति बनवासी ने अयोध्या में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से आए प्रतिभाओं की प्रस्तुति के बीच कत्थक नृत्य की मनभावन प्रस्तुति से सबका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने पूरे रिदम और लय के साथ अपनी नृत्य कला को पेशकर इस आर्ट में अपनी मेहनत और जज्बे को पेश कर सबका दिल जीत लिया। उनकी इस मनमोहक प्रस्तुति से उन्हें पहला स्थान प्राप्त हुआ। विदित है कि विभूति पिछले सात वर्षों से संगीत कला एकेडमी में गुरु श्रीमती संगीता कापसे से कत्थक नृत्य की बारीकियों को सीख रही है और अपनी लगन और परिश्रम से सबको प्रभावित कर रही है।
उनकी इस उपलब्धि पर
छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज के पदाधिकारियों,गणमान्य जनों,परिवार जनों,शुभ चिंतकों और परिवार जनों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।