मुकेश कश्यप
रायपुर. प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के पावन सानिध्य में अम्लेश्वर में कल समाप्त हुए समर्पण श्री शिवमहापुराण कथा में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
इस दौरान विभिन्न समाजसेवी संगठनों ने अपनी ओर से भक्तों की सेवा में सहभागिता प्रदान की। जिसमें श्री शक्तिपुंज छत्तीसगढ़ कहार भोई महिला समिति ने भी सेवाकार्य कर बने पुण्य के भागी बनकर भोले बाबा का आशिर्वाद पाया।इस कार्य में छत्तीसगढ़ युवा संगठन रायपुर का भी भरपूर सहयोग मिला।
इस समिति से जुड़ी महिलाओं ने अपनी निष्ठा, समर्पण और सेवा भक्ति से भीषण गर्मी में भगवान भी शिव जी के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए भक्तों की सेवा की,उनके द्वारा कथा स्थल पर पुलाव,रसना सहित विभिन्न वस्तुओं का वितरण हुआ।जिसकी सराहना सभी वर्ग ने की।
समिति से जुड़ी अनामिका चौधरी ने बताया कि उनकी यह समिति काफी समय से सेवा कार्यों में जुटकर कार्य करती आ है,जो कि अभी आगे भी जारी रहेगा और ऐसे ही सामाजिक और धार्मिक कार्यो के लिए सभी महिला शक्ति काफी उत्साहित रहती है ।
इस कार्य में कविता बनवासी,शशि औसर, तुष्टा बोयर,उर्वशी कहार,सुनीता नायक, स्वर्णा कोसरिया, रेणु अवसरिया,ज्योति औसर,कुमुद यमराज,चेतना बनवासी,संगीता सैनिक, शैल सैनिक,सुनीता भार्गव,अरुणा घेवरिया,अंजुला भोई सहित समिति की सभी महिलाओं और युवा संगठन रायपुर की टीम सराहनीय योगदान रहा।