@ विनोद नेताम #
केवट निषाद समाज को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिला आश्वासन। बालोद जिला में बनेगा एक करोड़ रूपए की लागत से केवट निषाद समाज की गौरव भक्त राज गुहा निषाद भवन। निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से पंदौली देने की इच्छा जाहिर की। निषाद समाज के वार्षिक अधिवेशन में पहुंचे छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी गरीमामय उपस्थिति निषाद समाज के विशाल गंगा के बीच में डूबकी लगाते हुए प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय निषाद समाज के लोगों से कहा कि केंवट सामाज के लोग अपने बच्चों को नशेपान से दूर रखने में ध्यान देंवे क्योंकि नशा में डूबा हुआ समाज कभी तरक्की नहीं कर सकता है। आज युवा पीढ़ी नशे की दलदल में मां बाप की अनदेखी के चलते बढ़े चले जा रहे हैं। इसलिए मुख्यमंत्री होने के नाते केवट निषाद रूपी गंगा से मेरी विनती है।
बालोद : जिला मुख्यालय बालोद से लगा हुआ ग्राम पंचायत हिरापुर जो कि तांदुला नदि की किनारे पर बसा हुआ बताया जाता है। बिते कल इस ग्राम पंचायत में भक्त राज गुहा निषाद केंवट सामाज का वार्षिक अधिवेशन समारोह निषाद समाज बालोद के तत्वाधान में संपन्न हुआ है। निषाद समाज के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में नजर आए तो वंही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी निषाद समाज की विशाल गंगा में डुबकी लगाने हेतू कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं संग पहुंचे हुए थे। बालोद जिला मुख्यालय से लगा हुआ ग्राम पंचायत हिरापुरा में निषाद समाज बालोद के द्वारा वार्षिक अधिवेशन का यह कार्यक्रम ही गर्मी के भरे नवतपा में इतना जबरदस्त था कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के सारे नेता भगवान श्री राम चंन्द्र जी के अन्यय भक्त मानें जाने वाले केवट निषाद समाज का दर्शन करने हेतू सभी दौड़े चले आए थे। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस पार्टी के कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भी देखे गए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ भोजराज नाग दिखाई दिए तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बिरेश ठाकुर नजर आए। निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद जी ने जून की भरे नवतपा में सभी अतिथियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सादर आभार व्यक्त किया। वंही समाज से जुड़े हुए सभी समाजिक बंधुओं को 46 डिग्री तापमान के अंदर कार्यक्रम की सफलता को बनाए रखने हेतू जी तोड़ मेहनत के लिए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित किया, जिसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने अपने संबोधन में निषाद समाज को कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निषाद समाज छत्तीसगढ़ राज्य की अटूट पहचान है। भगवान श्री राम चंन्द्र जी जो कि छत्तीसगढ़ राज्य के भांजे हैं 'उन पर निषाद समाज के भक्त गृहा निषाद जी ने उपकार किया है 'इसलिए हम सब इस कार्यक्रम में उपस्थित निषाद समाज के भाई ,बंधू, बहन, बेटियों और माताओं को भक्त गुहा निषाद के रूप में समस्त समाज रूपी इस गंगा को नमन करते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंवट निषाद समाज के गौरव भक्त राज गुहा निषाद के वंशज समस्त केवट निषाद समाज को वार्षिक सम्मेलन आयोजित करने हेतू सबसे पहले शुभकामनाएं अर्पित किया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि निषाद समाज भक्ति और मित्रता का स्पष्ट उदाहरण है। सभी लोगों को इससे सिख लेते हुए समाज में आचरण प्रस्तुत करना चाहिए। इस दौरान पुर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेधावी निषाद समाज के बच्चों को परिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने हेतू सम्मानित किया।