मुकेश कश्यप
कुरूद
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अटंग में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।शासन के निर्देशानुसार विधिवत शाला प्रवेश उत्सव मनाया मनाया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फत्तेलाल तारक पूर्व सरपंच अटंग, नोडल अधिकारी श्रीमती सोमलता शुक्ला एवं जे.एल.साहू प्राचार्य के आतिथ्य में प्रारंभ हूंआ । नव प्रवेशी बच्चो को गुलाल एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत कर,मिठाई खिलाकर निःशुल्क पुस्तक का वितरण किया गया ।
प्राचार्य ने बताया कि पिछले सत्र परीक्षा परिणाम बेहतर रहा जिसके लिए सभी बच्चो का परिश्रम एवं शिक्षको को बधाई दी गई । कक्षा 10 वी में प्रथम कु.माधुरी तारक द्वितीय कु. भुमिका साहू कक्षा 12 वी में प्रथम निखिल साहू एवं द्वितीय डिगेन्द्र साहू रहे जिन्हे प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।कार्यक्रम में सभी शिक्षको का सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन कु.दिक्षा साहू एवं कु. टिकेश्वरी साहू द्वारा किया गया ।पहले दिन बच्चे काफी उत्साहित नजर आए।