"1884 मतों की जीत हार के अंतर से विजय हुए हैं भाजपा सांसद भोजराज नाग। लगातार कम वोटों से पराजित हुए हैं कांग्रेस पार्टी के लड़ाकू उम्मीदवार बिरेश ठाकुर।
@Vinod Netam
राजनीति की इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांकेर लोकसभा संसदीय सीट की सरजमीं पर किसी रोमांचक राजनीतिक घटनाक्रम का आगाज हुआ है। लोकसभा चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के भोजराज नाग कांकेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद निर्वाचित घोषित हो चुके हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लिए गए नये फैसले के तहत कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने गुंडरदेही विधानसभा अंतर्गत रानीतराई(की) बूथ क्रमांक-20, संजारी बालोद विधानसभा अंतर्गत साल्हेटोला बूथ क्रमांक 94 और रेवती नवागांव बूथ क्रमांक 20 और सिहावा विधानसभा के एक बूथ में पुनर्मतगणना हेतु संबंधित जिलों के कलेक्टर को आवेदन सौंप दिया है। कांकेर लोकसभा उम्मीदवार बिरेश ठाकुर के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश परिपालन में भारत निर्वाचन आयोग का हवाला देते हुए 4 बूथों में पुनर्मतगणना करने हेतू आवेदन जमा कराया गया है। इसके लिए उनके द्वारा प्रत्येक बूथ हेतु 47-47 हजार रूपए निर्धारित शुल्क भी दिया गया है। इससे पहले कांग्रेस उम्मीदवार बिरेश ठाकुर ने इन बुथो पर मतगणना में गड़बड़ी को लेकर सवाल उठाए थे। भोजराज नाग भाजपा के उन सांसदों में से एक है जिनकी पूर्ति से भाजपा की 240 सीट पूरा माना जा सकता है। कांकेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग 1884 मतों से विजयी घोषित किये गए है। ऐसे में कयास यह लगाया जा रहा है कि यदि चार बूथों की पुनः मतगणना में 1884 का परिणाम इधर से उधर कंही हो गया तो सीधा केन्द्र में मोदी सरकार की तिसरी सरकार को सीधा चोंट मिलेगा। हालांकि इस कयास को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत जैन महज अटकल बता रहे हैं। यशवंत जैन की मानें तो सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशानुसार जो नियम तय किए गए हैं उन्हीं नियमों के आधार पर ही मतगणना का नियम तय है। तय नियमों के आधार पर ही भारतीय जनता पार्टी के कांकेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद भोजराज नाग विजय घोषित हुए हैं और पुनः मतगणना के बाद भी भारतीय जनता पार्टी के सांसद भोजराज नाग ही पुनः घोषित होंगे। नरेन्द्र मोदी की तिसरी पारी की सरकार कांकेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद भोजराज नाग के नेतृत्व में क्षेत्र के गांव गरीब मजदूर युवा किसान सभी के विकास और उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस पार्टी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ढंग से विश्लेषण कर आगे बढ़ना चाहिए ताकि उन्हें पुनः मतगणना और पुनः मतदान में जो अंतर है उनकी समझ आ सकें। कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बहुत कम मार्जिन से पराजित हुए हैं और इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी के हमारे चुने हुए सांसद भोजराज नाग जी ने जमीनी धरातल पर बेहतरीन तरीके से मेहनत किया है। अपने मेहनत और काबिलियत के दम पर भारतीय जनता पार्टी की आशीर्वाद से भोजराज नाग कांकेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र का सांसद निर्वाचित हुए है। कम वोटों की अंतर से पराजित होने के चलते कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बिरेश ठाकुर को यह लगता होगा कि शायद वह अब भी वापसी कर सकते हैं। शायद इसलिए उनके द्वारा पुनः मतगणना हेतू आवेदन जमा कराया होगा। स्वच्छ लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी संवैधानिक नियमों का पालन करना हम सभी का अधिकार और उद्देश्य है। उम्मीद है जीत भारतीय जनता पार्टी सदैव होती रहेगी।