विडीयो में राकफोर्ड व्हिस्की की साफ दिख रही है झलक,वंही मंत्री महोदय सूर्यबंशी झुमते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि की गाना मोदी की गारंटी वाला नहीं लग रहा है।
यह सूर्यबंशी सूरज हैं
ओडिशा की BJP सरकार में मंत्री हैं,इनके मंत्रालय हैं:
• उच्च शिक्षा मंत्रालय
• युवा एवं खेल मंत्रालय
• ओड़िया भाषा, साहित्य और संस्कृति मंत्रालय।
बता दें कि ओड़िशा राज्य की पावन भूमि को समाजिक सांस्कृतिक और पौराणिक विरासतों की पवित्र संगम स्थल के रूप में सदियों से जाना व पहचाना जाता रहा है! आज भी उड़ीसा राज्य के सरजमीं पर भारत की सांस्कृतिक विरासत का अदभुत नजारा देखने को मिलता है,लेकिन अमृतकाल के इस सुनहरे दौर में उड़ीसा राज्य की पहचान बतौर हरा सोना जिसे अमृतकाल के इस दौर में सारे चिलमधारी बाबा जी की बुट्टी (गांजा) के नाम से भी जानते हैं। उसका सबसे बड़ा अड्डा उड़ीसा राज्य बन चुका है। प्रदेश के ज्यादातर युवा बेरोजगार जो कि उड़ीसा राज्य के भविष्य बताएं जाते हैं। भविष्य बताएं जा रहे कुछ युवा बेरोजगार जो उड़ीसा के बेहतरी में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है,वे आज इस हरा सोना के इस व्यापार में आकर इस कदर फंस चुके हैं कि अपने परिवार और जीवन तक को दांव पर लगा दिए है। ऐसे मंत्री जी का शराब के मदहोशी में विडियो और हरा सोना के जरिए पीला सोना बनाने की मंशा रखने वाले उड़िया नवजवानों की व्यथा गंभीरता से विचार करने लायक है। वंही इस बाबा जी की बुट्टी का असर देश के कण कण में तलाशा जा सकता है। देश के ज्यादातर हिस्सों में मौजूद हर गांव, हर गली,हर मोहल्ला इस हरा सोना की जद में पहुंच चुका है। चाहे वह बात शहर की हो अथवा गांव की हो। उड़ीसा झारखंड और छतिसगढ़ के सैकड़ों युवा हरा सोना के जरिए पीला सोना बनाने की मुहिम में आज भी जेलों में बंद है। कई युवा बंद होने के बाद बाहर निकल आए हैं। ऐसे में उड़ीसा राज्य के अंदर अमृतकाल के इस सुनहरे दौर में रामजादो की सरकार बीजू जनता दल के नवीन पटनायक से सत्ता छीन कर सत्ता की कुर्सी पर बैठ गई है। सनद रहे बीजू जनता दल यानी कि पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उड़ीसा राज्य में अब तक एक छत्र राज चल रही थी,जिसे भारतीय जनता पार्टी ने उखाड़ बाहर फेंकते हुए सत्ता पर काबिज होने का दम दिखाया है। इस बीच हमे यह भी ध्यान में रखकर चलना होगा कि भारतीय जनता पार्टी वहीं राजनीतिक दल है जिसे बीजू जनता दल ने अपना सगा भाई मानकर एक साथ चलने का वायदा किया था,लेकिन जैसा कि बताया जाता है कि राजनीति का भी नियम होता है। यंहा कोई किसी का सगा नहीं होता है। इसलिए नियम के तहत कहा गया है कि बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा कुर्सी वाला सिपहिया। कुछ दिन पहले उड़ीसा के मुख्यमंत्री सहित बांकी मंत्रीमंडल में शामिल मंत्रियों की बकायदा हर्षोल्लास के साथ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित की गई थी। नई सरकार और नई भरोसा के बीच उड़ीसा राज्य के अवाम अपने सपनों को साकार होते देखने के लिए बैचैन खड़े हैं। उड़ीसा राज्य में रहने वाले सभी लोगों का तमाम तरह की उम्मीदों के बिच उड़ीसा राज्य के कैबिनेट में शामिल मोदी की गारंटी वाले सरकार के एक मंत्री का विडियो सोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मंत्री महोदय जी को उड़ीसा सरकार में उच्च शिक्षा मंत्रालय
• युवा एवं खेल मंत्रालय
• ओड़िया भाषा, साहित्य और संस्कृति मंत्रालय। का प्रभार सौंपा गया है। मंत्री महोदय जी को मिला हुआ तमाम तरह के विभाग से जुड़े हुए मंत्रालय और उनका प्रभार निश्चित रूप से उड़ीसा राज्य के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। ऐसे में मंत्री का मदहोशी में विडियो वायरल होना उड़ीसा के लिए कितना सही है यह चिंतन करने वाली बात है।