मुकेश कश्यप
धमतरी
लोकसभा निर्वाचन में शानदार सफलता हासिल करने के उपरांत प्रथम धमतरी आगमन पर सांसद महोदया रूपकुमारी चौधरी का कहार भोई समाज धमतरी द्वारा पुष्प गुच्छ के साथ आत्मीय स्वागत किया गया।
इस दौरान सामाजिक बंधुओं ने पूरी एकजुटता के साथ रूपकुमारी जी का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहार भोई समाज के प्रत्येक सदस्यों का परिचय कराते हुए सामाजिक गतिविधियों से अवगत कराया।
इस दौरान कहार भोई समाज धमतरी अध्यक्ष नितिन बनवासी, सचिव चंद्रहास कहार, कोषाध्यक्ष आनंद गौतम,प्रकाश, देवेंद्र, प्रवीण, महिला मण्डल से पिंकी कहार, रेखा मांछल, कविता कौशल, विजेता नगवंशी, प्रमिला धूमकेतू ,अंजू गौतम सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु ,महिलाएं और युवा साथी उपस्थित रहे।