भाजपा के महतारी वंदन मुहिम पर उठे गंभीर सवाल
@मनुराज पचौरी
छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में हमारा धमतरी धनहा धमतरी के साथ धर्मनगरी के तौर पर भी मशहूर है। नेशनल हाईवे 93 पर बसा हुआ यह शहर तेजी के साथ बढ़ रहा है। बढ़ती जनसंख्या और औद्योगिकीकरण का दबाव यह शहर भी अन्य शहरों की भांति झेल रहा है। आसपास के कई जिले स्वास्थ्य सुविधा और शिक्षा के लिए धमतरी पर निर्भर करते हैं । चिकित्सा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में धमतरी शहर की अपनी एक पहचान रही है। यहां विशेष कर चिकित्सा क्षेत्र में लोगों में लंबे समय से लोगों में एक विश्वास बना हुआ है इस विश्वास के साथ सत्ताधारी पार्टी के नेता द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है ।
दरअसल सूत्र बताते है इस चर्चित नेता के पास गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार सप्लाई करने का ठेका है,किंतु यह गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले भोजन में ही गोलमाल कर रहा है । गर्भवती महिलाओं को जो पौष्टिक भोजन मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है । अब सूत्र बताते है की ठेकेदार धमतरी की नही बल्कि महासमुंद का बताया जा रहा है जिनकी पहुंच बड़े तक है
की पहुंच ऊपर तक है ? या इसका भय अधिकारियों में इतना ज्यादा है कि इस पर कार्रवाई नहीं हो रही? या फिर बात कुछ और है यह तो नहीं मालूम । लेकिन हां लोगों के द्वारा की गई शिकायत पर इसके खिलाफ कुछ नोटिस जारी हुए हैं, लेकिन इस पर कार्रवाई करने की हिम्मत अब तक ना तो स्वास्थ्य प्रशासन कर कर सका है ना ही जिला प्रशासन। यह आमतौर पर कहता पाया जाता है कि जब तक मेरे ऊपर मेरे आकाओं का हाथ है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता । तो अब यह भाजपा नेता और इसका कृत्य जिला कलेक्टर सूश्री नम्रता गांधी के लिए एक खुला चैलेंज है देखें सुश्री गांधी इस नेता को ठीक रास्ते पर लाकर क्या गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन मुहैया करा पाती है या इसके रसूख और पहुंच के आगे वह भी बेबस ही साबित होती है?बहरहाल नज़रें लगी हुई है देखें क्या होता है?